सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन
ने ग्राम सेंदरी में किया जनजागरूकता रैली और सामाजिक चिंतन गोष्ठी
आदरणीय समाज
सादर जय भीम नमो बुद्धाय
सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन (S4) के
तत्वाधान में दिनांक 16 नवंबर 2025 को ग्राम सेंदरी में एक सफल जनजागरूकता
रैली एवं सामाजिक चिंतन गोष्ठी
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह
कार्यक्रम समाज में नैतिक आचार नियमों को अपनाने और अनुशासित जीवन जीने के
उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम
की रूपरेखा
कार्यक्रम
का शुभारंभ तथागत भगवान बुद्ध और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर
पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके बाद,
S4 द्वारा पूरे ग्राम सेंदरी में एक
जनजागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों,
बुजुर्गों, नारिशक्तियों
और नवयुवकों का विशेष योगदान रहा ।
रैली के द्वारा गाँव
में स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव
अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित रैली उपरांत सामाजिक चिंतन गोष्ठी
की शुरुआत हुई।
गोष्ठी में मुख्य रूप से निम्नलिखित
सामाजिक विषयों पर गंभीर चर्चा-परिचर्चा की गई:
- मृत्यु संस्कार और विवाह के नियम
- दहेज़
प्रथा और नशापान का विरोध
- समाज
की शिक्षा, सदाचार, और
नैतिकता
- नारी
सशक्तिकरण और आचार नियम
S4 के संस्थापक
पंकज कुमार सूर्यवंशी जी ने इन विषयों पर नियमों की व्याख्या की। संगठन द्वारा बनाए गए
नैतिक नियम एवं प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी S4
के अध्यक्ष प्रदीप
चंद्राकर जी, शिक्षा सचिव
सुरेश कुमार सूर्यवंशी जी, उपकोषाध्यक्ष महेश कुमार,
महासचिव सुखदेव
राजहंस, संरक्षक
साखीराम सोनवन, डी
डी गढ़ेवाल, और उपाध्यक्ष
महेंद्र सूर्यवंशी राजकुमार टैगोर
परदेशी ताम्रकार शिवनाथ लसार गंगाराम सूर्यवंशी
विजय चंद्राकर द्वारा
साझा की गई।
समाज का विचार और सराहना
इस चर्चा-परिचर्चा में गांव के
बड़े-बुजुर्ग, नवयुवक और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने S4 के
कार्यों एवं विचारों की सराहना की।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों
जैसे धनपत खरे जी,
चन्द्र प्रकाश खरे जी, रामेश्वर
खरे जी, रामायण खरे जी,
और लखन
खरे जी ने अपने विचार साझा किए। नारिशक्तियों में फूलमत खरे जी,
रानूदेवी खरे जी, मंजू
देवी खरे जी, जया खरे जी,
और सुनीता
जी ने भी संगठन के कार्यों की प्रशंसा की।
बुजुर्गों का वक्तव्य
ग्राम सेंदरी के बुजुर्गों ने संगठन के निःस्वार्थ
सेवा भाव की तारीफ करते हुए कहा कि हमें भी सामाजिक संविधान पर गाँव समाज और
नारिशक्तियों के साथ बैठकर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने केंद्रीय कमेटी द्वारा
जागरूकता कार्यक्रमों की कमी और समाज में नियम बनाने वाले पदाधिकारियों द्वारा ही
नियमों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "आज समाज में जो
परिवर्तन हो रहा है वह सब संगठन की मेहनत का परिणाम है।"
आभार और समापन
कार्यक्रम के समापन से पहले, S4 संगठन
के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चंद्राकर जी ने
सफल आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासी सेंदरी का धन्यवाद किया। उन्होंने विशेष रूप से छोटे लाल जी
का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने
घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित करने और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई।
अंत
में, ग्राम के
धनपत खरे जी ने
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा
की। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और सार्थक रहा।


