सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन का मुख्य उद्देश्य सूर्यवंशी समाज का सर्वांगीण एवं चहुमुखी विकास के लिए प्रयास करना है। समाज में होने वाले विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों, रीति-रिवाजों व परम्पराओं में व्याप्त अंधविश्वास, पाखण्डवाद, आडम्वर, सामाजिक बुराई, अनावश्यक व अनुचित आर्थिक लेन-देन, क्रीति एवं कुप्रथाओं को बंद करना है। समाज को व्यर्थ की आर्थिक हानि मानसिक व शारीरिक हानि पहुंचाने वाले रीति-रिवाजों को बंद करना अथवा उनमें समाज हित में आवश्यक सुधार करना है। साथ ही समाज में न्याय, समानता, भाईचारा, सदाचार, नैतिकता, सामाजिक न्याय, आपसी सहयोग और सामाजिक एकता स्थापित करके समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक कर शिक्षित, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं तर्कशील विचारधारा को बढ़ावा देकर संपूर्ण सूर्यवंशी समाज को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ, सशक्त, मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना है।