सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन के तत्वाधान मे दिनांक 12/10/2025 को ग्राम भड़ेसर मे जनजागरूकता रैली एवं सामाजिक चिंतन गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित

 


सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन के तत्वाधान मे  दिनांक 12/10/2025 को ग्राम भड़ेसर मे  जनजागरूकता रैली एवं सामाजिक चिंतन गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम की शुरुआत तथागत भगवान बुद्ध और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा में पुष्प अर्पित करके किया गया ।

     तत्पश्चात S4 के द्वारा जनजागरूकता रैली को पूरे ग्राम भड़ेसर मे घुमाया गया जिसमे ग्राम के बच्चों, बुजुर्ग, नारिशक्ति से लेकर नवयुवक साथियों का विशेष योगदान रहा l 

जन-जागरूकता रैली के पश्चात ग्राम भड़ेसर के सामुदायिक भवन मे  सामाजिक चिंतन गोष्टी की शुरुआत की गई जिसमे मुख्य रूप से मृत्यु संस्कार,विवाह,दहेज़ प्रथा,नशापान, समाज की शिक्षा ,सदाचार नैतिकता नारी सशक्तिकरण,सदाचार नैतिकता,आचार नियम आदि के सम्बन्ध मे नियमों की व्याख्या,,, S4 के संस्थापक पंकज कुमार सूर्यवंशी जी ने,, संगठन द्वारा बनाये गये नैतिक नियम एवं प्रोटोकॉल की व्याख्या S4 के अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर जी, शिक्षा सचिव सुरेश कुमार सूर्यवंशी जी और मुरारी लाल गढ़ेवाल जी  द्वारा किया गया,,ताकि समाज मे नैतिक आचार नियमों को अपनाकर उत्कृष्ट अनुशासित जीवन जिया जा सके l और उपरोक्त  विषयो पर गंभीर चर्चा परिचर्चा किया। इस सामाजिक चर्चा परिचर्चा में गांव के बड़े बुजुर्ग के साथ-साथ नवयुवक और बच्चे भी उपस्थित थे,,, उन्होंने S4 के कार्यों एवं विचारों  की सराहना की,।


     

        तत्पश्चात कार्यक्रम   में उपस्थित गांव के गणमान्य नागरिकों मे से मंगलू राम जी, सुन्दर लाल जी, जगराम जी, बाबूलाल जी, कुशवाहा राम जी, सोनाऊ रामजी, धनसाय जी, गंगा प्रसाद जी। नारीशक्तियों में ग्राम भड़ेसर के सावित्री बाई जी, इंदिरा बाई जी, गायत्री देवी जी, सोन बाई जी, दुलारा बाई जी, ने अपना विचार साझा किया एवं सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन के कार्यों एवं विचारों की प्रशंसा एवं सराहना किया l 

बुजुर्गों ने कही ये बाते

 ग्राम भड़ेसर के बुजुर्गों ने संगठन की सराहना करते हुए कहा की जिस प्रकार सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन निःस्वार्थ भाव से गांव गांव आकर हम गांव वालो को जागरूक कर रहे है,वैसे ही हमे भी सामाजिक संविधान पर गाँव समाज को नारिशक्तियों के साथ बैठकर चर्चा करना चाहिए।

गांव के सदस्यों का कहना था कि सूर्यवंशी समाज संविधान और बनाए गए नियमों की जानकारी उन्हें नहीं थी केंद्रीय कमेटी द्वारा ना तो कभी इस प्रकार की जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया है और ना ही नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज में नियम बनाने वाले पदाधिकारी ही नियमों का उल्लंघन करते हैं यह चिंता का विषय है। सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन के जागरूकता कार्यक्रम और कार्यों  की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज समाज में जो परिवर्तन हो रहा है वह सब संगठन की मेहनत का परिणाम है।सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन की कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की आज संगठन जिस प्रकार निःस्वार्थ भाव से गांव गांव जाकर जन जागरूकता कर समाज को जागरूक कर रहा है।बिलकुल ही प्रशंसा के काबिल है।

          

         उसके बाद कार्यक्रम के समापन के पहले S4 संगठन के अध्यक्ष माननीय प्रदीप कुमार चंद्राकर जी ने संगठन के तरफ से सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासी भड़ेसर का सादर धन्यवाद दिया ,,खासकर गंगा प्रसाद जी का जिसने कार्यक्रम का आयोजन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाया,समस्त ग्रामवासियो को कार्यक्रम मे उपस्थित होने के लिए गांव मे घर घर जाकर आमंत्रित किया ,,,इसके लिए हमारा संगठन आदरणीय गंगा प्रसाद जी को तहेदिल से धन्यवाद एवं हार्दिक आभार व्यक्त करता है 🙏

        फिर अंततः ग्राम के आदरणीय सुंदर लाल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आदरणीयो का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया lकार्यक्रम बहुत ही सफल एवम् सार्थक रहा l

Post a Comment

Previous Post Next Post